अरेराज से विशेष संवाददाता ऋषभ मिश्रा की रिपोर्ट :
भोज के आयोजक मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि बच्चे ईश्वर के रूप होते हैं और तिथि भोज के माध्यम से इनकी सेवा का अवसर प्राप्त हो सका
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
ऋषभ मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (ए.एल.न्यूज़)। हिंदी दिवस के अवसर पर अरेराज प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंडीस्थान 209 में तिथि भोज का आयोजन हुआ। तिथि भोज का आयोजन स्थानीय सुजायतपुर निवासी समाजसेवी मुन्ना उपाध्याय द्वारा कराया गया।
जहां, विद्यालय के बच्चे लजीज व्यंजन का स्वाद चखते दिखे। मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी ने बताया कि तिथि भोज से बच्चों को स्वादिष्ट एवं संतुलित आहार मिल पाता है संतुलित आहार का मतलब है, सही मात्रा में और सही तरह के खाद्य पदार्थ खाकर, शरीर को सभी ज़रूरी पोषक तत्व मुहैया कराना। तिथि भोज के आयोजक मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि बच्चे ईश्वर के रूप होते हैं और तिथि भोज के माध्यम से इनकी सेवा का अवसर प्राप्त हो सका। मेरे द्वारा पंचायत के सभी विद्यालयों में तिथि भोज का आयोजन कराया जाएगा। मौके, पर काशी नाथ प्रसाद, मदन मोहन नाथ तिवारी, जय प्रकाश, विजय, गिरीश सिंह, अंगद कुमार, श्यामसुंदर प्रसाद, चिंतामन भगत, ध्रुव सिंह, अंबिका सिंह, जयप्रकाश भगत, सुमित सिंह, गुप्तेश सिंह सहित दर्जनों अभिभावकों की उपस्थिति रही।