AMIT LEKH

Post: कॉमरेड सीताराम येचुरी की निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

कॉमरेड सीताराम येचुरी की निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सीताराम येचुरी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की येचुरी जी का जन्म एक तमिल ब्राह्मण परिवार में मद्रास में हुआ था

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय के एएलवाई कॉलेज सभागार में शनिवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

जिसकी अध्यक्षता जिला किसान सभा के अध्यक्ष व मुखिया राजेश कुमार ने की। मंच संचालन माले के नेता डा. अमित चौधरी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सीताराम येचुरी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की येचुरी जी का जन्म एक तमिल ब्राह्मण परिवार में मद्रास में हुआ था। उनके माता पिता ऊंची सरकारी नौकरी में थे और हैदराबाद होते हुए दिल्ली में पढ़ाई की। कॉमरेड येचुरी बारवीं के परीक्षा में पूरे भारत में टॉप आए थे। स्टीफेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए करने बाद जेएनयू में पढ़ाई करने लगे और उसी दौरान ये जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए, बाद में सीपीएम ज्वाइन करने के बाद अनवरत गरीब मजदूरों ,किसान,महिलाओं की लड़ाई लड़ते रहे और आवाज उठाते रहे। राज्यसभा के सदस्य के रूप में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवार्ड भी उन्हें मिला। सदन में अपनी बात सहज तरीके से रखने के लिए जाने जाते थे । कॉमरेड सीताराम का निधन देश और विश्व के वामपंथी आंदोलन का बड़ा नुकसान है वक्ताओं ने आगे कहा की मृत्युपरांत अपने शरीर को एम्स में पढ़ाई के लिए दान देने वाले कॉमरेड सीताराम येचुरी एक ईमानदार राजनेता के साथ साथ बहुभाषवादी भी थे। वे एक बेहतरीन लेखक भी थे कई अखबारों में लेख लिखने के अलवे उन्होंने कई किताबे घृणा की राजनीति 21 वीं सदी का साम्यवाद, डायरी ऑफ फ्रीडम मूवमेंट ग्लोबल इकोनॉमिक क्राइसिस जैसे तमाम किताबें लिखी। कॉमरेड सीताराम का निधन एक बहुत बड़ी क्षति है देश के लिए। सभा में कॉमरेड सीताराम येचुरी के लिए जमकर के नारे लगाकर श्रद्धांजलि दी गई। सभा को समाजवादी व जेपी सेनानी जितेंद्र कुमार अरविंद, कपलेश्वर यादव, प्रो. अशोक यादव, कॉमरेड जयनारायण यादव अच्छेलाल मेहता, नीतू सिंह यादव, डा. विश्वनाथ सर्राफ शंभूनाथ अरूणाभ,प्रो. विनोद कुमार विमल, डा.चंद्रहास यादव शत्रुघ्न चौधरी, कौशल यादव, संतोष कुमार सियोटा, अभिसेक सरकार, कामेश्वर उर्फ कंपा, सदानंद यादव श्रवण यादव, मो मुस्लिम, रामदेव यादव वीना जी सहित दर्जनों वामपंथी जनवादी नेता मौजूद मौजूद थे।

Recent Post