AMIT LEKH

Post: फुस के घर से निकला दस फीट का अजगर, लोगों में दहशत

फुस के घर से निकला दस फीट का अजगर, लोगों में दहशत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

रेस्क्यू टीम वीरपुर के चेतन शर्मा ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद अजगर सांप को पकड़ लिया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत कल्याणपुर गांव के वार्ड नंबर चार में एक फुस के घर से दस फीट का एक अजगर सांप मिला जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ देखने को उमड़ पड़ी।

फोटो : संतोष कुमार

हांलाकि ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उस अजगर का रेकस्यू कर लें गयी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भपटियाही पंचायत के कल्याणपुर वार्ड चार निवासी देव नारायण मेहता के फुस के घर में करीब दस फीट का एक अजगर सांप देखा गया। गृहस्वामी के अनुसार अजगर सांप शुक्रवार की रात से ही घर ‌के‌ पास विचरण कर रहा था। लेकिन रात के अंधेरे के कारण घर में घुस गया। इधर दोपहर बाद अजगर सांप को देखने आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि ग्रामीणों की सुचना पर वन विभाग से रेस्क्यू टीम वीरपुर के चेतन शर्मा ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद अजगर सांप को पकड़ लिया गया। बताया गया कि अजगर करीब दस फीट का है। जिसे रेस्क्यू टीम अजगर सांप को किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ने हेतु अपने साथ ले गये। बताया कि इसको वन विभाग के अधिकारी के निर्देश पर जंगल में छोड़ा जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि चारों ओर पानी घिरे रहने से बराबर अजगर सांप निकलते रहता है।

Recent Post