AMIT LEKH

Post: रैयतों ने गैरमजरुआ खास जमीन पर से सरकारी प्रतिबंध हटाने को लेकर बैठक का आयोजन किया

रैयतों ने गैरमजरुआ खास जमीन पर से सरकारी प्रतिबंध हटाने को लेकर बैठक का आयोजन किया

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र कुशहा पंचायत के मचहा गांव वार्ड नंबर चौदह में अवस्थित बिहार सरकार भवन में रविवार को गैरमजरुआ खास जमीन पर से सरकार का प्रतिबंध हटाने तथा रैयतों को मलाकिना हक दिलाने के लिए किसानों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

फोटो : संतोष कुमार

जिसकी अध्यक्षता समृद्ध किसान व जेपी सेनानी जितेंद्र कुमार अरविंद ने की। इस दौरान जेपी सेनानी जितेंद्र कुमार अरविंद ने कहा कि आज सरकार पूरे जिले में गैरमजुरवा खास के नाम पर जमीन का मुआवजा नहीं दे रही है। हमारी मांग है की राज्यपाल के गजट के बावजूद पूर्व के जमीन पर लगे सभी प्रतिबंध वापस लिये जायें।

छाया : अमिट लेख

साथ ही जमींदारी उन्मूलन की अंतिम तिथि तक की गई बंदोबस्ती को बरकरार रखा जाए। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बिरेन्द्र साह, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव,पूर्व वार्ड सदस्य सह समाज सेवी धीरेन्द्र यादव,पंचायत समिति सदस्य बोधि यादव,भूत पूर्व मुखिया राजेन्द्र सरदार,पूर्व पंचायत समिति प्रत्याशी सह भु दाता बबलू कुमार यादव,सुबोध राम,जय प्रकाश यादव,भागवत यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Recent Post