जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
गंभीर रूप जख्मी महिला की स्थिति चिंता जनक
परिजनों में मचा कोहराम
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी चौक के पास ऑटो और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है।
जख़्मी महिला की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिसे राघोपुर रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड आठ निवासी पच्चास वर्षीय आलोक यादव और थाना क्षेत्र के हुलास गांव निवासी पच्ऊ वर्षीय मुन्ना खां के रूप में हुई है। जबकि जख्मियों में राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड नंबर तीन निवासी पचपन वर्षीय आलोक यादव की पत्नी 40 वर्षीय संजना देवी शामिल है। बताया जा रहा है कि गद्दी चौक से कुछ ही दूरी पर अवस्थित पुल के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद खुन से लथपथ दो पुरुष और एक महिला गंभीर अवस्था में पड़े हुए थे। इसी दौरान उस होकर गुजर रही 112 नंबर की पुलिस टीम गाड़ी से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद आलोक यादव को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं मुन्ना खां नामक व्यक्ति को जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, महिला 40 वर्षीय संजना देवी इलाजरत है। राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के मद्देनजर पुलिस आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।दो लोगों का सड़क दुर्घटना में मौत हुई। शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।