जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बेहतर इलाज के लिए किए गए रेफर
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्णमासी राम की तबियत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े संस्थान में रेफर कर दिया है। डॉक्टर एस. के. अग्रवाल ने बताया की उनको हर्ट की समस्या है लिहाजा जांच के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। बतादें की पूर्णमासी राम राजद सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं इसके अलावा गोपालगंज से जेडीयू के सांसद भी रहे थे। फिलहाल उनके परिजन चिंतित हैं और उनका इलाज करा रहे हैं।