जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बतादें की इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों द्वारा खाने पीने के अवशेष व पात्र छोड़े जाने से गन्दगी फैली हुई थी
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित पर्यटन स्थलों की एसएसबी और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर एक साथ सफाई की है।
बतादें की इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों द्वारा खाने पीने के अवशेष व पात्र छोड़े जाने से गन्दगी फैली हुई थी जिसे समाजिक जनप्रतिनिधियों और एसएसबी के जवानों ने सोमवार की सुबह फैले कचरों को इकट्ठा कर सफाई की। बतादें की इंडो नेपाल सीमा पर तैनात गंडक बराज बी समवाय के जवानों ने गंडक बराज एसएसबी कैम्प के इंस्पेक्टर अमित कुमार मंडल के नेतृत्व में सामुहिक सफाई अभियान चलाया। इस दौरान एसएसबी कैम्प के सामने गंडक बराज कंट्रोल रूम और नारायणी गंडक नदी के किनारे बांध व पर्यटकों के बैठने वाले बेंच के आसपास फैले कचरों की सफाई की गई। बताते चलें कि इन स्थलों पर डस्टबिन की सुविधा है इसके बावजूद लोगों के द्वारा कचरा डस्टबिन में न डालकर खुले में फैला दिया जा रहा है। जिससे वीटीआर कि खूबसूरत वादियों की सूरत बदसूरत नज़र आने लगती है। समाजसेवी अमित कुमार सिंह ने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेवारी है कि हम वीटीआर के रमणीक स्थलों के साथ साथ अपने आसपास के जगहों को साफ व स्वच्छ रखें।