AMIT LEKH

Post: सांसद ने किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

सांसद ने किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चंद्रहिया में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन 

– जल्द तैयार होगा स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन
– स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अलग अलग काउंटर
– मेले में बड़ी संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। मोतिहारी सदर स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चंद्रहिया में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय सांसद राधा मोहन सिंह ने किया। इस अवसर पर सांसद ने पदाधिकारीयों को जल्द अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चंद्रहिया का निर्माण करने का निर्देश दिया। सीएस डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घनी आबादी का यह क्षेत्र है इसलिए यहाँ नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जाँच, बच्चों के स्वास्थ्य जाँच, टीबी व बीपी, मधुमेह के साथ अन्य सुविधा जल्द उपलब्ध होगी। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि मेला में स्वास्थ्य सुविधाओं के अलग अलग काउंटर लगाए गए थे। इन काउंटरों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रही। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के बारे में स्वास्थ्यकर्मी लोगों को जानकारी दे रहे थे। दोपहर तक 370 से ज्यादा लोगों की जाँच की गई। सैकड़ों लोगों को कई प्रकार की दवाइयाँ वितरित की गई। इस मौके पर सांसद राधा मोहन सिंह, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, एसडीओ सदर, डीपीएम विश्व मोहन ठाकुर, डीपीसी भारत भूषण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड प्रबंधक संध्या कुमारी व अन्य स्वथ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Recent Post