4 अपराधी गिरफ्तार, कैश-हथियार भी बरामद
एक अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना इलाके का रहने वाला है। जबकि दो चकिया थाना और एक मधुबन थाना इलाके का निवासी है।
दिवाकर पाण्डेय हमारे जिला विशेष ब्यूरो की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण के चकिया में हुए बैंक लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। बैंक में लूटपाट मचाने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना इलाके का रहने वाला है। जबकि दो चकिया थाना और एक मधुबन थाना इलाके का निवासी है। गिरफ्तार अपराधियों में एक शातिर अपराधी है। जिस पर पूर्वी चम्पारण के मधुबन में दो लूट की घटनाएं दर्ज है। इसने भारत फाईनेन्स कम्पनी के कर्मी से दस लाख रुपये लूटे थे। चकिया के आईसीआईसी बैंक में दिन के करीब तीन बजे हथियार के बल पर लूटपाट मचाया था। बैंक में घुसे चारों अपराधियों ने 48 लाख रुपये लूटे थे और साहेबगंज की ओर भाग निकले थे। लूट की इस घटना की सीसीटीवी तस्वीर सामने आयी थी। जिसके सहारे पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में सफलता मिली, साथ ही एसपी ने त्वरित कररवाई करते हुये इस मामले को ले एसटीएफ टीम का गठन किया। जिसने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए गिरोह का खुलासा किया है। टीम ने अपराधियों के पास से लूटे गये दो लाख रुपये को बरामद किया है, साथ ही एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और डेढ किलो चरस और बैंक के सूटे गये टैब को बरामद किया है। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियों के गिरोह का खुलासा किया गया है। जिसमें लाईनर और कांड को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी। मालूम हो कि चकिया के हनुमान नगर मुहल्ले में संचालित आईसीआईसीआई बैंक में चार अपराधियों ने घुसकर मैनेजर को बंधक बनाने के बाद काउन्टर में रखे 48 लाख रुपये लूट लिये थे। लूटपाट मचाने के बाद भागते अपराधियों ने एक ग्राहक अजय कुमार जो गिरवी रखे सोना को लेकर बैक से जा रहे थे से सोना भी लूट लिया था। घटना की सूचना मिलने पर एसपी और डीआईजी बेतिया ने घटना स्थल का निरीक्षण कर विशेष टीम का गठन किया था। जिसमें चकिया और अरेराज के डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस को शामिल किया गया था। इस टीम ने पूर्वी चम्पारण और मुजफ्फरपुर जिला के कई थानों में छापामारी कर मामले का खुलासा किया। पुलिस कप्तान ने बताया कि लूटे गये रुपयें में दो लाख रुपये बरामद किये गये है।