AMIT LEKH

Post: लापता युवक के बरामदगी को लेकर परिजनों ने थाने का किया घेराव

लापता युवक के बरामदगी को लेकर परिजनों ने थाने का किया घेराव

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

विरोध प्रदर्शन

लापता युवक को बरामद करने में पुलिस रही नकाम

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र कोचगामा पंचायत के भगवानपुर गांव वार्ड नंबर छः निवासी अठाईस वर्षीय मो. अकबर के बीते पांच दिनों से लापता की बरामदगी को लेकर परिजनों ने शुक्रवार को वीरपुर थाने का घेराव कर जमकर हो-हंगामा किया।

फोटो : संतोष कुमार

प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता मो.अकबर के परिजन रूकसान खातून ने जानकारी देते हुए बताया कि मो.अकबर सोलह सितंबर की शाम को घर से अपने दो साथी के साथ सब्जी लाने को लेकर निकला था। उसके बाद रात्रि के बारह बजे मो. अकबर ने फ़ोन कर घर के परिजनों को कहा कि आप लोग खाना खाकर सो जाओ हम कुछ देर में घर पहुंच रहे हैं। जिसके बाद अकबर का फोन बंद आने लगा। परिजनों ने अकबर को सभी जगहों पर खोजबीन किया। लेकिन उसका पता नही चल पाया है। वही पीड़ित द्वारा आवेदन बीरपुर थाने में दिया गया है। और परिजनों का आरोप है आवेदन देने के बाबजूद अभी तक लापता अकबर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वही सर्किल इंस्पेक्टर अणु प्रिया एवं थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने संयुक्त रूप से लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और कहा पुलिस अपना काम कर रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

Leave a Reply

Recent Post