वन्य जीव संरक्षण को लेकर एसएसबी ने डब्ल्यू टी आई के सौजन्य से वीटीआर के जंगलों में दुर्गम क्षेत्र में बसे ग्रामीणों के बीच एक दिवसीय अभियान चलाया
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। एसएसबी 21 वीं बटालियन ने डब्ल्यूटीआई के सौजन्य से वीटीआर के जंगलों के दुर्गम क्षेत्रों में बसे। ग्रामीणों के बीच वन्य जीवों की रक्षा और उसके संरक्षण के साथ उसकी पहचान के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया।
इसके तहत ग्रामीणों को जानवरों की पहचान उसकी तस्करी, उसकी सुरक्षा व संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी। इसके लिए डब्ल्यूटीआई के फील्ड ऑफिसर पावेल घोष व सहयोगी सहायक सुनील कुमार ने चलचित्र के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि जंगली जीवों का शिकार पूर्णतः प्रतिबंधित है। जंगल मे आग लगाने से जंगली जीवों के जीवन पर संकट आ जाता है। आग लगने से पर्यावरण का नुकसान भी होता है। अगर जंगल मे जाल, फंदा, इलेक्ट्रिक तार, कुल्हाड़ी, धारदार हथियार दिखे तो तुरंत वन विभाग, पुलिस या एसएसबी को इसकी सूचना दे। यह कार्यक्रम कमरछिनवां के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कमांडेंट श्रीप्रकाश, एमएम बीके, इंस्पेक्टर नानक राय, सहायक उपनिरीक्षक सुमित बामत, गुमानी नाथ, अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।