स्वच्छता सर्वेक्षण : साइकिल रैली को डीएम व महापौर ने दिखाई झंडी
महापौर गरिमा सिकारिया व नगर आयुक्त शंभू कुमार सहित पार्षदगण ने भी की साइकिल की सवारी
स्वच्छता जागरूकता रैली से पहले महापौर द्वारा दिलाई गई संपूर्ण स्वच्छता की शपथ को सभी ने दोहराया
सह संपादक द्वारा संकलित रिपोर्ट :
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी के प्रति जागरूकता को लेकर शुक्रवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। नगर निगम कार्यालय परिसर से निकली इस रैली को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने झंडी दिखा कर रवाना किया।
इससे पूर्व महापौर ने श्रीमती सिकारिया ने स्वच्छता को स्वयं के व्यवहार में शामिल करने के ‘शपथ पत्र’ का वाचन किया। जिसको डीएम दिनेश कुमार राय, नगर आयुक्त शंभू कुमार, के अतिरिक्त दर्जनों पदाधिकारी व निगम कर्मियों के साथ
रामकृष्ण विवेकानंद स्कूल, संत माइकल एकेडमी, एमजेके कॉलेज, विपिन प्लस टू स्कूल, मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य, रोटी बैंक परिवार, मारवाड़ी सम्मेलन, रोटरी इंटरनेशनल, रोटरी क्लब जैसी सहभागी संस्थानों के अतिरिक्त सैकड़ों उत्साही महिला पुरुष भी एक स्वर में दुहराते देखे गए। इसके बाद रवाना हुई साइकिल रैली में भी सबसे आगे महापौर गरिमा देवी सिकारिया, नगर आयुक्त शंभू कुमार सहित नगर पार्षदगण और नगर निगम कर्मी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूल से आये विद्यार्थी, आमजन इत्यादि शामिल हुए। नगर निगम कार्यालय रैली को रवाना करने से पहले श्रीमती सिकारिया ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अपने नगर निगम को अव्वल बनाना हम सबके साथ एक एक नागरिक की जिम्मेदारी है। क्योंकि हमारे विकास में बाधा पहुंचाने वाली परिस्थितियों में एक मुख्य कारण गंदगी भी है। साधारण और गरीब परिवार की कुल आय का एक बड़ा हिस्सा दवाई और इलाज में खर्च हो जाता है। जिसके मूल में संपूर्ण स्वच्छता के जरूरत की अनदेखी ही है। उन्होंने लोगों को समस्या की गंभीरता के प्रति आगाह करते हुए कहा कि नाले के गंदे पानी में लोगों के कूड़ा कचरा डालने के उसका सही निस्तारण नहीं हो पाता है।
इसके कारण भी प्रदूषण और सघन बस्ती में सड़ांध की समस्या दिनोदिन गंभीर होती जा रही है। घरेलू कूड़ा-कचरा में से सुखा और गीला कचरा अलग नहीं करने से भी सड़ांध और प्रदूषण की समस्या बढ़ी है। हमारे नगर निगम क्षेत्र की प्रायः सभी सड़कों के किनारे लोगों के कूड़ा-करकट जहां तहां फेकने की आदत नहीं छोड़ने से समस्या और गंभीर होती गई है। इसके बाद रवाना हुई साइकिल रैली तीन लालटेन, उत्तरवारी पोखरा, छावनी से स्टेशन चौक होकर कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच कर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त हुई। मौके पर बेतिया बीडीओ शिवजन्म कुमार, इमैन्युल शर्मा, राजु तोदी, अशोक अग्रवाल, सुरेश सिंघानिया, गणेश काजरिया, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, कनिया अभियंता सुजय सुमन, कनिया अभियंता मनीष कुमार, पार्षद इंद्रजीत यादव, सोनेलाल गुप्ता, अरुण कुमार के साथ मिथिँगा कंपनी से मोनालिसा, अतुल्य गुंजन, रोहिणी पोद्दार, आशीष कुमार, अभिषेक आनंद, साहिल कुमार, सन्नी कुमार, रोहित कुमार, उत्कर्ष कुमार इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा।