बेगूसराय डीसीए बनाम रेस्ट आफ मिथिला जोन के बीच तीन दिवसीय मैच का शुक्रवार को तीसरे और अंतिम दिन का खेल संपन्न हुआ
हमारे प्रतिनिधि का रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। नगर पंचायत स्थित कोसी क्लब के मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में बेगूसराय डीसीए बनाम रेस्ट आफ मिथिला जोन के बीच तीन दिवसीय मैच का शुक्रवार को तीसरे और अंतिम दिन का खेल संपन्न हुआ। जिसमें रेस्ट आफ मिथिला जोन अपने कल के स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 90 रन से आगे खेलते हुए पूरी टीम 205 रन पर ऑल आउट हो गई। रेस्ट आफ मिथिला की तरफ से राजेश सिंह ने सर्वाधिक 62 रन, गौरव ने 38 रन, उत्कर्ष ने 34 रन तथा विनीत ने 14 रन बनाए। बेगूसराय टीम की ओर दानिश ने 3 विकेट, अतुल ने 2 विकेट, सरबजीत ने 2 विकेट, राम विनीत, इम्तियाज और रोहन कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए। इस प्रकार बेगूसराय को 111 रन का लक्ष्य मिला। जिस लक्ष्य को बेगूसराय ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेगूसराय की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल कर लिया।बेगूसराय की तरफ से मुरारी ने नाबाद 76 रन बनाए। आदित्य सोनी ने 29 रन बनाए। रेस्ट आफ मिथिला की तरफ से शिवाशु राजा ने एकमात्र विकेट चटकाया। कोशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गोपाल आचार्य जी की ओर से मुरारी को कप देकर मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका मे संजय कुमार सिंह और आशीष कुमार सिन्हा, लाइव टेलीकास्ट की भूमिका मे मुकेश कुमार और स्कोरर संतोष कुमार मौजूद थे। मैच संचालक के रूप मे दिनेश सिंह की अहम भूमिका रही। मौके पर कोशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गोपाल आचार्य, मुन्ना झा, भूली श्रीवास्तव, बालकृष्ण, ब्रजेश कुमार, संजीत कुमार सिन्हा, मुकुल, जयचंद, बीरबल, फूलो देव, रूपक, राजेश दास, जगन्नाथ, संजय माझी, प्रकाश पोद्दार आदि उपस्थित रहे।