जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
घायल की पहचान पथरा गौरधय पंचायत के बड़ेरवा गांव वार्ड नंबर चौदह निवासी नारायण यादव के पत्नी चुनचुन देवी उम्र पच्चीस वर्ष के रूप में हुई है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 327 ई पर भूड़ा गांव के समीप मंगलवार को दोपहर में यात्री बस ने राहगीर महिला को टक्कर मार दी है। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
जिसे राहगीरों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पहचान पथरा गौरधय पंचायत के बड़ेरवा गांव वार्ड नंबर चौदह निवासी नारायण यादव के पत्नी चुनचुन देवी उम्र पच्चीस वर्ष के रूप में हुई है। जख्मी के पति नारायण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल मेरी पत्नी जिउतिया पर्व को लेकर उपवास कर रही थी। दोपहर में पैदल अपने घर से भूड़ा बैंक पैसा निकासी के लिए जा रही थी। इसी दौरान एनएच 327 ई पर भूड़ा गांव के समीप पीछे से यात्री बस ठोकर मारकर फरार हो गया। जिसे आनन-फानन में राहगीरों के सहयोग से घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.उमेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।