जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
गुप्त सूचना पर पुलिस को आरोपी के घर में मिली सफलता
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के ढेना वार्ड नंबर छः में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम ने एक युवक को देसी कट्टा व एक ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के ढेना वार्ड नंबर छः निवासी रमेश प्रसाद मेहता के छब्बीस वर्षीय पुत्र धीरज कुमार मेहता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध हथियार रखे हुआ था। और इससे इलाके के अलग-अलग जगहों पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। इसी बीच पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए रतनपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के घर पर छापेमारी करने टीम पहुंच गई। सघन छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर से लोहे का बना देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इस बाबत रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेज दिया गया।