AMIT LEKH

Post: रस्सी से बांधकर प्रेमी की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

रस्सी से बांधकर प्रेमी की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

मुंह में कालिख पोतकर प्रेमी को पुलिस के हवाले किया

बेहतर इलाज के लिए बगहा से बेतिया जीएमसीएच रेफर

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम कहा “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर पीटा और युवक के मुंह में काली पुतने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवा को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने युवक को बेहतर इलाज के लिए जीएमसी रेफर कर दिया। घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव की है। जहां पकड़ी गांव निवासी सूरज अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात करीब 12:30 बजे कोल्हुआ गांव पहुंचा था। जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों से मुक्त कराया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सूरज को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसी बेतिया रेफर कर दिया गया। इधर इस बाबत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि युवक को 112 पुलिस टीम ने ग्रामीणों से मुक्त कराया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई करेगी।

Recent Post