AMIT LEKH

Post: ढाई साल के मासूम के हत्यारे का रोंगटे खड़े करने वाला कुबूलनामा

ढाई साल के मासूम के हत्यारे का रोंगटे खड़े करने वाला कुबूलनामा

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

मुजफ्फरपुर में ढाई साल के मासूम के हत्यारे का अनोखा कबूलनामा

जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मुजफ्फरपुर, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। लेकिन नशा पूरी तरह बंद नही हुआ है। नशे के आदी युवक अपने नशे की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। जी हां मै बात कर रहा हूं मुजफ्फरपुर जिले की, जहाँ एक युवक को नशा करने के लिए पैसा नहीं मिला तो उसने एक ढाई साल के मासूम की चाकू गोदकर निर्मम हत्या दी। बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा झा जी टोला की है। जहां दरवाजे पर खेल रहे ढाई साल के साहिल कुमार के पेट में विजय झा ने चाकू घोंप दी। जैसे ही आरोपी ने मासूम साहिल के पेट में चाकू मारा उसकी आंत बाहर निकल आई। जिसके बाद आनन फानन में परिजन साहिल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे। जहाँ ईलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद तत्काल पुलिस ने थाना क्षेत्र के दिघरा दास टोले में छापेमारी कर आरोपी पवन झा के पुत्र विजय झा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस चाकू को भी जब्त कर लिया, जिससे हत्या की गई है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने सदर थाना के पुलिस को बताया कि साहिल समेत तीन-चार बच्चे पवन झा के दरवाजे पर खेल रहे थे। विजय झा घर से हाथ में चाकू लेकर निकला और साहिल पर वार कर दिया। पेट में चाकू लगने से लहूलुहान साहिल घटनास्थल पर ही गिर गया। चाकू मारने के बाद विजय झा अपने घर में जाकर छिप गया था। जिसके बाद लोगों ने पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपी गिरफ्तार विजय का कुलनाम सुन कर आपके रोगंटे खड़े हो जाएगे। उसने कैमरे के सामने बताया की खाने पिने के लिए पैसा नहीं मिला तो वह किसी का भी हत्या कर सकता है। इसी कारण उसने मासूम साहिल की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की आखिर कोइ अपने नशे के पूर्ति के लिए किसी की हत्या कैसे कर सकता है।

Comments are closed.

Recent Post