AMIT LEKH

Post: लगातार बारिश से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा बराज कंट्रोलरूम एलर्ट पर

लगातार बारिश से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा बराज कंट्रोलरूम एलर्ट पर

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

रीडिंग के मुताबिक शुक्रवार के 11 बजे गंडक बराज से 1,14,100 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया

करीब एक घंटे के अंतराल में 2 हज़ार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज बढ़ गया

हालांकि जलस्तर खतरे के निशान से अभी भी बहुत दूर है लेकिन निचले इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम कहा “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। पिछले कई घंटे से लगातार बारिश हो रही है।जिससे गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। बतादें की गंडक बराज कंट्रोलरूम से जारी किए गए रीडिंग के मुताबिक शुक्रवार के 11 बजे गंडक बराज से 1,14,100 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। लेकिन इसके ठीक एक घंटे बाद करीब बारह बजे 1,32,500 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। करीब एक घंटे के अंतराल में 2 हज़ार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज बढ़ गया।

फोटो : नसीम खान “क्या”

हालांकि जलस्तर खतरे के निशान से अभी भी बहुत दूर है लेकिन निचले इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बारिश के मिजाज को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि गंडक नदी के जलस्तर में और भी बढ़ोतरी संभावित है।जिसे देखते हुए गंडक बराज कंट्रोलरूम हाई एलर्ट पर है। बतातें चलें कि गंडक नारायणी नदी के जलग्रहण स्रोत क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है ।जानकारी के लिए बतादूँ की गंडक नदी की करीब 7 सहायक नदियां है। जिसके लगभग सभी परिक्षेत्रों में बारिश हो रही है।

Recent Post