जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
प्रीपेड मीटर के खिलाफ जिला राजद युवा अध्यक्ष लव यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। मंगलवार को जिला मुख्यालय में प्रीपेड मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे हैं राजद जिला युवा अध्यक्ष लव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राइवेट कंपनियों को स्मार्ट मीटर के द्वारा फायदा पहुंचाया जा रहा है। घर-घर में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कंपनियों ने भारी रकम सरकार और नौकरशाहों को दिया है। इसमें अदानी एनर्जी साॅल्युशन प्राइवेट लिमिटेड एवं नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी भी शामिल है। जिसके तहत दो करोड़ से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का करार नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से किया गया है। पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है। प्राइवेट कंपनियों ने जो रिश्वत सरकार और प्रशासन को दी है। इसके माध्यम से उपभोक्ताओं से वसुला जा रहा है। और राज्य सरकार उनकी सहायता कर रहा है। बिहार में लगभग 2.76 करोड़ हाउस होल्ड है। स्मार्ट मीटर के खराबी के कारण यदि इन उपभोक्ताओं से एक सौ रुपए से भी ज्यादा वसुला जाता तब लगभग दो सौ छिहत्तर करोड़ प्रति महीने एवं प्रति वर्ष तैंतीस सौ बारह करोड़ रुपए प्राइवेट कंपनियों को अलग से मुनाफा होगा बिहार में स्मार्ट मीटर लागू करने से अभी तक किसी भी हाउस होल्डर से राय मशवरा नहीं किया गया है। क्योंकि सरकार भी मुनाफे के लाभार्थी है। इस परिस्थिति में किसानों को चौबीस घंटे बिजली मिलनी चाहिए थी। जबकि उन्हें सिर्फ आठ घंटे बिजली दी गई एवं इन्हीं दिनों में चार रुपया प्रति यूनिट के दर से बिजली दूसरे राज्यों को बेचा गया। एक साल केअंदर बावन सौ मिलियन अर्थात बाइस सौ करोड़ रुपए से अधिक की बिजली राज्य के बाहर भेज दी गई। बिजली से हजारों किसान के खेत लहलहा सकते थे। उन्होंने अपने दम में बेचा गया। जिसे अन्नदाओं में भारी रोष है। जिससे कई इलाके के लोग प्रीपेड मीटर के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं जनता में स्मार्ट मीटर को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। हाहाकार को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने में प्रतिबद्ध है। मौके पर रजत नेता कारी प्रसाद यादव, रंजीत कुमार रमन, सुरेंद्र कुमार श्यामल, भोगी पांडेय, मदन पासवान, ललन जी, विनोद यादव, चंद्रिका कुमारी, विद्या देवी, सुलेमान रायईन, केसर जी, बांके बिहारी, सत्यनारायण, राजेंद्र पासवान, युगदेव लखाना, विक्रम यादव, बौआ, पप्पू, मुस्ताक खां, आदि नेता उपस्थित थे।