AMIT LEKH

Post: फासीवाद के खिलाफ मजबूत ताकत के रूप में उभरेगा भाकपा माले

फासीवाद के खिलाफ मजबूत ताकत के रूप में उभरेगा भाकपा माले

भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि भाकपा माले की भाकपा माले की स्थापना सर्वहारा के महान नेता कॉमरेड लेनिन के जन्मदिन पर किया गया था

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। भाकपा माले स्थापना दिवस पर बैरिया में पार्टी का अंचल सचिव सुरेंद्र चौधरी और तधवानंदपूर में अवध बिहारी पटेल ने फहराया और मिठाई का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर पार्टी सदस्यों को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि भाकपा माले की भाकपा माले की स्थापना सर्वहारा के महान नेता कॉमरेड लेनिन के जन्मदिन पर किया गया था। फासीवाद के दौर में लेनिन की कांन्तिकारी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी को और मजबूत वैचारिक रूप से और मजबूत बनाने की जरूरत है। पटना में पार्टी महाधिवेशन में फासीवाद को शिकस्त देने और शहीदों के सपनों का भारत बनाने के संकल्प को पूरा करना पार्टी का कार्यभार है। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे मोदी अड़ानी गठजोड़ की पोल कूल रही है और महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और दमनकारी बुलडोजर राज के खिलाफ जनता का व्यापक गुस्सा बढ़ रहा है, वैसे वैसे भाजपा और संघ बिग्रेड की परेशानी बढ़ रही है। परेशानी को पाटने के लिए भाजपा और संघ बिग्रेड अपने सांप्रदायिक एजेंडे को और तेजी से बढ़ाने में लगा है। इस बार रामनवमी के मौके पर बिहार शरीफ समेत राज्य में अपने सांप्रदायिक एजेंडे को लागू करने का प्रयास किया। इसी के साथ विपक्ष का दमन, न्यायपालिका और लोकतंत्र के तमाम संस्थाओं को बाधित करने में जुट गई है। ऐसे में हमें भाजपा और संघ बिग्रेड के खतरनाक इरादों के खिलाफ मजबूत रुप से उभरना होगा। कार्यक्रम को भाकपा माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि आज का संकल्प है कि भाजपा जैसी खतरनाक ताकतों से निपटने के लिए सभी शाखा कमिटियों को मजबूत करने का है। माले नेता और मुखिया नवीन कुमार ने कहा भाकपा माले जनता के सवालों को लेकर 27 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। बैठक में भाकपा माले नेता ठाकुर साह, योगेन्द्र चौधरी,काशी मुखिया, सुरेंद्र साह,धामू चौधरी,अवध बिहारी पटेल आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post