AMIT LEKH

Post: बिना घूस न तो पासपोर्ट बनता है, ना ही जन्म प्रमाण पत्र : पीके

बिना घूस न तो पासपोर्ट बनता है, ना ही जन्म प्रमाण पत्र : पीके

बिहार में भ्रष्टाचार का आलम ये है कि बिना घूस दिए न तो पासपोर्ट बनता है, ना ही आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र : प्रशांत किशोर

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के चेहराकला प्रखंड में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता अफसरशाही से परेशान हो चुकी है। मैं जब से पदयात्रा कर रहा हूं तब से आय दिन मुझे लोग मिलते हैं और बताते हैं कि किसी भी तरह के सरकारी काम करवाने के लिए उनसे पैसे लिए जा रहे हैं। आज पत्रकार, जनप्रतिनिधि, पैसे वाले या फिर गरीब लोग सभी की आम अवधारणा बन गई है कि किसी भी सरकारी काम को कराने के लिए उन्हें अफसरों को पैसे देने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार इस कदर फैल गया है कि हर आदमी बोलता फिरता है कि चाहे जमीन की रसीद कटवाना हो या पासपोर्ट का वेरिफिकेशन हो या फिर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र हो, कोई ऐसा काम आज बिहार में नहीं है, जहां बिना पैसा दिए आप कोई काम सरकारी अधिकारियों से करवा सकते हैं।

Comments are closed.

Recent Post