जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्र के पहले दिन धूमधाम से कलश यात्रा निकाल दुर्गा पूजा के लिए संकल्प लेकर ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में कलश स्थापित कर शुरू की गई।
वहीं इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र वाल्मीकिनगर में गोलचौक, लवकुश घाट,भेड़ियारी, पिपरा कुट्टी आदि जगहों पर पंडाल लगाकर दुर्गा पूजा की जा रही है। बतादें की कलश स्थापना का अर्थ ब्रह्मांड में मौजूद शक्ति का घट यानी कलश में आह्वान करना है।इस शक्ति तत्व के कारण घर की नकारात्मक ऊर्जा का विनाश हो जाता है। कलश को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। कलश को भगवान गणेश का रूप भी माना जाता है। इससे काम काज में आ रही रुकावटें भी दूर होती हैं। बतादूँ की 3 अक्टूबर गुरुवार से नवरात्र शुरू हो चुकी है।लेकिन इस बार अंग्रेजी और तिथियों का तालमेल गड़बड़ होने से अष्टमी और नवमीं की पूजा 11 तारीख को होगी। 12 अक्टूबर शनिवार को नौ दिन पूरे होगए इस दिन दुर्गा पूजा दशहरा मनाया जाएगा।