AMIT LEKH

Post: पुलिस ने कारोबारी समेत 2089 बोतल शराब जप्त किया

पुलिस ने कारोबारी समेत 2089 बोतल शराब जप्त किया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के यूपी सीमा पर स्थित धनहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धनहा- रतवल पुल से 2089 बोतल अंग्रेजी शराब सहित एक बोलेरो गाड़ी जप्त किया है। इसके साथ हीं शराब कारोबारी को भी पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जब्त बोलेरो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर पटना की है जो बीआर 1पी डी 8551 है पुलिस उसके ऑनर की भी तलाश क़र रहीं है। धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, पुलिस कों गुप्त सूचना मिली थी कि पर्व त्यौहार के मौसम में यूपी के तरफ से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बिहार लाई जा रहीं है लिहाजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धनहा-रतवल गौतम बुद्ध सेतु पर वाहनों की सघन तलाशी शुरू किया तभी बासी के तरफ़ से एक बोलेरो गाड़ी पहुंचा । जिसको रोककर गहन जांच शुरू किया गया। जांच में बोलेरो गाड़ी के छत में छुपा कर रखें गए 2089 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किये गए हैं औऱ पुलिस के भी होश उड़ गए हैं । दरअसल बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है न तो यहां शराब निर्माण की छूट है औऱ ना हीं शराब की बिक्री व पीनें की आज़ादी है लिहाजा पर्व त्यौहार में दूसरे प्रदेशों से तस्कर हऱ रोज़ अलग अलग तरिके अपनाकर शराब की खेप पहुँचाने में जुटे पुलिस कों चुनौती दें रहें हैं इसी कड़ी में आज उतर प्रदेश की सीमा से बिहार में प्रवेश क़र रहीं बोलेरो गाड़ी की छत में तहखाना बनाकर रखें गए विदेशी शराब को जप्त कर लिया गया है। साथ ही शराब कारोबारी सहित बोलेरो ड्राईवर की गिरफ़्तारी हुई है जो यूपी के देवरिया जिला के गौरीबजार निवासी जगदीश गुप्ता बताया गया है। इधर गिरफ्तार शराब कारोबारी जगदीश गुप्ता ने पुलिस कों बताया है कि शराब पड़रौना से चौतरवा की ओर ले जाया जा रहा था जिसे दिवाली में खपाने की योजना थी। पुलिस की सीमा पर हुई इस कार्रवाई में मिली सफलता से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

Recent Post