AMIT LEKH

Post: महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से मची सनसनी पुलिस जांच में जुटी

महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से मची सनसनी पुलिस जांच में जुटी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

दरअसल मृतका पर उसके पति द्वारा चरित्रहीन होनें का आरोप लगाकर मारपीट किया जाता था

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद सनसनी फ़ैल गईं है। घटना भीतहा थाना क्षेत्र के हथुअनवा इलाके की है।

फ़ाइल फोटो

परिजनों के मुताबिक पत्नी का पति से फ़ोन पर हुए विवाद के बाद उसने मौत कों गले लगाई है लिहाजा ससुराल औऱ मायके दोनों पक्षों की ओर से आत्महत्या का आरोप लगाया गया है। दरअसल मृतका पर उसके पति द्वारा चरित्रहीन होनें का आरोप लगाकर मारपीट किया जाता था इतना हीं नहीं प्रदेश में रहकर काम क़र रहा पति फ़ोन क़र उसे धमकी देता था औऱ घर आने पर उसे प्रताड़ित किया करता था लिहाजा पीड़िता नें आजीज आकर आत्महत्या क़र लिया है। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना स्थल से साक्ष्य जुटा क़र पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। बता दें की मृतका के ससुर औऱ पिता दोनों उसके पति द्वारा फ़ोन पर उकसाने के बाद फंदे से लटकने की बात कह रहें पति कों हत्यारा मान रहें हैं लेकिन पुलिस कों लिखित शिकायत का इंतज़ार है।

Recent Post