AMIT LEKH

Post: पश्चिम कगहिया के निजी उपयोग वाले सामुदायिक भवन की 9.98 लाख से मरम्मती की होगी जांच

पश्चिम कगहिया के निजी उपयोग वाले सामुदायिक भवन की 9.98 लाख से मरम्मती की होगी जांच

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

प्राप्त जन शिकायत के आधार पर महापौर ने नगर आयुक्त को दिया है जांच और कार्रवाई का आदेश

आवेदक विद्या मांझी ने विभागीय सचिव, डीएम और नगर आयुक्त को भी आवेदन की प्रति देकर की है जांच व कार्रवाई की मांग

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम के वार्ड दो के पश्चिम कगहिया में एक निजी भूखंड पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से वर्षों पूर्व निर्मित एक निजी उपयोग वाले सामुदायिक भवन की मरम्मती नगर निगम की एक विभागीय योजना के तहत कराने की शिकायत की गई है।

महापौर गरिमा देवी सिकारिया को विद्या मांझी की ओर से सौंपे गई शिकायत की प्रतिलिपि विभागीय सचिव, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को भी देने के साथ इसको लाखों की सरकारी राशि का दुरूपयोग स्थानीय नगर पार्षद अनुराधा यादव द्वारा विधि विरुद्ध यह कार्य कराने का आरोप लगाया गया है। आवेदन में यह भी उल्लेख है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास मद की सरकारी राशि से निर्मित इस सामुदायिक भवन का उपयोग निर्माण काल से ही पश्चिम करगहिया निवासी मुन्ना यादव उर्फ कमल यादव और उनके परिवार द्वारा किया जाता रहा है। बावजूद इसके इसकी मरम्मती और नाला निर्माण मद में पार्षद अनुराधा यादव द्वारा कुल 9,98700 की सरकारी राशि का दुर्पयोग पुनः नगर निगम के द्वारा करा दिया गया है। आवेदक विद्या मांझी ने इसके लिए जिम्मेदार और दोषी लोगों के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच कार्रवाई के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि आवेदन में लगाए गए आरोप की गंभीरता को लेकर उन्होंने नगर आयुक्त शंभू कुमार को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Recent Post