विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
नालंदा पुलिस ने साला बहनोई सहित 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, फर्जी एटीएम और सिमकार्ड किया बरामद
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। जिले की मानपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर 5 साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही 19 फर्जी एटीएम, 15 सिम कार्ड, मोबाइल व अन्य कागजात बरामद किया है। छापेमारी टीम में मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार, दारोगा रविशंकर अवस्थी व पुलिस बल के जवान शामिल थे। बिहारशरीफ डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक पर कुछ युवक फर्जी सिम और एटीम कार्ड पहुंचाने आ रहे है। इसी सूचना पर धनकी मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवक को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर भारी मात्रा में एटीएम कार्ड , सिम व अन्य कागजात बरामद हुए। इन लोगों की निशानदेही पर दो अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों में नवादा जिला के पृथ्वी राज कुमार, मोनू कुमार उर्फ आशिक राज, पंकज कुमार, नालंदा के मंटू कुमार और प्रदीप कुमार शामिल है। ये लोग विभिन्न सोशल साइड पर फर्जी एड और लॉटरी फंसने का झांसा देकर बिहार झारखंड, यूपी, एमपी , बंगाल समेत अन्य राज्यों में लोगों को चुना लगाते थे।