AMIT LEKH

Post: पीके का राजनीतिक मापदण्ड बिहार की जनता तय करेगी : महासचिव जदयू 

पीके का राजनीतिक मापदण्ड बिहार की जनता तय करेगी : महासचिव जदयू 

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

राष्ट्रीय जदयू महासचिव ने जनसुराज नेता प्रशांत किशोर पर साधा निशाना 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पहुँचे जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कार्यकर्त्ता समागम में भाग लेते हुए जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं औऱ नेताओं में जोश भरा वहीं जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर पर इशारों-इशारों में निशाना साधा।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बतादें की जदयू महासचिव मनीष कुमार वर्मा बगहा में कार्यकर्ताओं के समागम शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान राज्यभर के कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निदान का भरोसा दिया तो वहीं 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों कों लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को मनीष वर्मा ने ज़रूरी टिप्स दिये । एनडीए में आपसी समन्वय पर तेज़ी से काम चलने की बात कहीं। वहीं जनसुराज नेता प्रशांत किशोर पर इशारों इशारों में निशाना साधते हुए कहा की जनता तय करेगी पीके का क्या राजनितिक मापदंड है, क्योंकि पदयात्रा करते नई पार्टी जनसुराज का गठन किया गया है जो जनता के सामने है। उनके पार्टी का कोई लोकतान्त्रिक प्रणाली है भी या नहीं इसका फ़ैसला बिहार की जनता करेगी। लोगों की जो इच्छा होंगी वहीं होगा। इधर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फ़िर से एनडीए सरकार बनाने को लेकर एकजुटता दिखाई। ख़ासकर अल्पसंख्यक समाज के वोटरों कों गोलबंद करने की क्वायद तेज़ क़र दी गईं है। जेडीयू की रैली में वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार के साथ एमएलसी भीष्म सहनी औऱ विधायक रिंकू सिंह भी मौजूद रहे।

Recent Post