AMIT LEKH

Post: पटना समेत 5 जिलों के डीईओ ने आदेश की बार-बार की अवहेलना

पटना समेत 5 जिलों के डीईओ ने आदेश की बार-बार की अवहेलना

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने की कार्रवाई 

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार के पीत पत्र में कहा गया है कि सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को बार-बार निर्देश दिया गया कि कार्यरत सभी कर्मियों का वेतन/ मानदेय भुगतान हर माह के पहले सप्ताह में कर दें।

फोटो : अमिट लेख

प्रत्येक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाली बैठक में वेतन भुगतान की स्थिति की समीक्षा की जाती है। सितंबर माह के वेतन भुगतान की समीक्षा 8 अक्टूबर 2024 को की गई, जिसमें कुछ जिलों के कर्मियों का वेतन-मानदेय भुगतान लंबित था। लिहाजा संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 9 अक्टूबर तक हर हाल में भुगतान करने का निर्देश दिया गया था। पीत पत्र में लिखा है कि 15 तारीख को आयोजित बैठक में फिर से समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि बांका जिला में बीपीएमयू का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। जमुई में भी बीपीएमयू का मानदेय और आधार अपडेट ऑपरेटर का मानदेय भुगतान नहीं किया जा सका है। पटना जिला में बीपीएमयू का मानदेय और आधार ऑपरेटर का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। सहरसा में विद्यालय सहायक, विद्यालय परिचारी, आधार ऑपरेटर का मानदेय भुगतान लंबित है। सिवान में आधार ऑपरेटर का मानदेय भुगतान लंबित है। ऐसी स्थिति में इन जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी जिम्मेदार हैं। लिहाजा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने की अनुशंसा की जाती है।

Recent Post