



शुक्रवार को 60 लीटर जुलाई शराब के साथ नौ शराब कारोबारियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। बंजरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शुक्रवार को 60 लीटर जुलाई शराब के साथ नौ शराब कारोबारियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि गोकुला गांव निवासी विजय कुमार, भरत मुखिया, शांति देवी, खैरा घाट गांव निवासी जगधारी मुखिया, सुगांति देवी, सिसवा कचहरिया टोला निवासी शेख सैफुलाह, खुला सिघिया हीवन निवासी सोनू कुमार एवं प्रेमचंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है