AMIT LEKH

Post: दो युवकों की गोली मारकर हत्या,इलाके में मचा हड़कंप

दो युवकों की गोली मारकर हत्या,इलाके में मचा हड़कंप

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी मच गई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां प्रेम-प्रसंग में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी मच गई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। ये घटना जिले के पारु थाना क्षेत्र के मोहजमा इलाके की है। मृतक की पहचान सूरज दास और राजू दास के रुप में की गई है। बताया जा रहा है कि अहले सुबह शव पर लोगों की नजर पड़ी, यह बात आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, मामले को लेकर डीएसपी सरैया कुमार चंदन ने बताया कि सूचना मिली थी कि पारु थाना क्षेत्र के मोहजमा गांव में दो युवकों की डेडबॉडी देखी गई, जिसकी सूचना मिलते ही पारु थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Comments are closed.

Recent Post