AMIT LEKH

Post: गंडक नदी में पुराने पुल के पाये से टकराकर नाव पलटी रेस्क्यू में लगी एसडीआरएफ की टीम

गंडक नदी में पुराने पुल के पाये से टकराकर नाव पलटी रेस्क्यू में लगी एसडीआरएफ की टीम

बगहा से ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

दरअसल घने कोहरा के कारण पुराने पुल के पाए से नाव की टक्कर हों गईं, कुहासा के चलते दिखाई नहीं देने के दौरान पुराने पाया से टकरा क़र नाव पलट गईं

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा में गंडक नदी के नाव हादसा से हाहाकार मचा है। दरअसल घने कोहरा के कारण पुराने पुल के पाए से नाव की टक्कर हों गईं, कुहासा के चलते दिखाई नहीं देने के दौरान पुराने पाया से टकरा क़र नाव पलट गईं। बताया जा रहा है की पटखौली थाना क्षेत्र के वार्ड नं 8 कैलाशनगर स्थित नारायणापुर घाट पर नाव दुर्घटना हुई है। जहां नाव पर कई लोग सवार होकर खेती किसानी के लिए गंडक नदी पार दियारा की ओर जाने के दौरान यह हादसा हुआ है। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से नाव समेत नदी में डूबे लोगों की तलाश शुरू क़र दीं गईं है। वहीं बगहा 2 सीओ भी दल बल के साथ मौके पर पहुँचे हैं। जबकि एसडीआरएफ कों भी सूचित किया गया है। इधर कुछ लोग नदी में तैर क़र अपनी जान बचाकऱ सुरक्षित बाहर निकल आये हैं जबकि कुछ अन्य लोग अभी भी लापता हैं । अब लोग कुहासे के बीच नीजी नावों के परिचालन पर लोग लगाने की मांग क़र रहें हैं क्योंकि कोहरे के कारण विजिब्लिटी नहीं होनें से हादसे हों रहें हैं ।

Recent Post