जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
घाट के सीढियों के रास्ते नदी से मगरमच्छ ऊपर की तरफ चला आया और तार के जाल में फंस गया
लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ को जाल से मुक्त कराया और उसे पुनः नदी में छोड़ दिया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर के 1910 ईसवी चौक स्थित कालीमंदिर परिसर के घेरे वाले तार के जाल में मगरमच्छ के फसने से हड़कम्प मच गया।जिसे रेस्क्यू कर नदी में पुनः छोड़ दिया गया। बतादूँ की काली मंदिर नारायणी गंडक के किनारे स्थित है।काली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए मंदिर से सटे काली घाट बना हुआ है जिसमे नदी में उतरने के लिए सीढ़िया बनी हुई है और मंदिर परिसर में लगे फुलवारी की खुले में घूमने वाले पशुओं से सुरक्षा के लिए तार का जाल लगाया गया है। घाट के सीढियों के रास्ते नदी से मगरमच्छ ऊपर की तरफ चला आया और तार के जाल में फंस गया। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की जब नज़र इस तरफ गई तो लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। लेकिन लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ को जाल से मुक्त कराया और उसे पुनः नदी में छोड़ दिया।