AMIT LEKH

Post: जंगल सफारी के दौरान भालू को देख रोमांचित हुए पर्यटक

जंगल सफारी के दौरान भालू को देख रोमांचित हुए पर्यटक

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

मिट्टियों के मांद से दीमक को खाते हुए देख जब पर्यटकों ने कैमरा निकाला तो भालू चहलकदमी करते सफारी गाड़ी के करीब आ गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित वन प्रमण्डल 2 के जंगल भ्रमण के दौरान विशालकाय भालू को निर्भीक विचरण करते देख पर्यटक रोमांच से भर गए। दरअसल जंगल कैम्प से जंगल सफारी गाड़ी से पर्यटकों का एक ग्रुप सफारी के लिए निकाला था।

फोटो : नसीम खान “क्या”

जब सफारी गाड़ी जंगल मे प्रवेश किया तभी जटाशंकर मार्ग पर भालू को मिट्टियों के मांद से दीमक को खाते हुए देख जब पर्यटकों ने कैमरा निकाला तो भालू चहलकदमी करते सफारी गाड़ी के करीब आ गया।जिससे पर्यटकों को भय,रोमांच और एडवेंचर का मिश्रित अनुभव मिला। बतादें की वीटीआर जंगल मे जंगली जानवरों में बाघ, तेंदुआ,भालू,हिरण की कई प्रजातियां,नीलगाय,जंगली सूअर समेत सरीसृप वर्ग के जीव जंतु बहुतायत पाए जाते हैं। ये जीव जंतु जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को दिख जातें हैं जिससे पर्यटको का वीटीआर का टूर पर जाना सफल हो जाता है।

Leave a Reply

Recent Post