विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की जिलावार रिपोर्ट :
पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के बेला ग्राम में खेत जुताई के दौरान रोटा-वेटर से कट कर एक युवक की मौत हो गई
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के बेला ग्राम में खेत जुताई के दौरान रोटा-वेटर से कट कर एक युवक की मौत हो गई। पिपरा कोठी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान बेला गांव निवासी उमेश राम के 19 वर्षीय पुत्र मिठाई कुमार के रूप में हुई है। मृतक के पिता उमेश राम के अनुुसार ट्रेक्टर बेला गांव निवासी सत्यनारायण साह का है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तय परीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया।