AMIT LEKH

Post: सीवान जिला में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या

सीवान जिला में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

लूटपाट के इरादे से घर में घुसने पर हुआ बवाल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय मोहल्ले में हुई डबल हत्या की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र के क्लामुद्दीन का बेटा मो. सैयद अली और सराय थाना क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा निवासी निजामुद्दीन का बेटा फकीरा, दोनों हथियार लेकर अनवर अली के घर घुसे थे।

आरोप है कि दोनों हथियार लेकर घर में घुस गए और पैसों की डिमांड करने लगे। जिसके बाद लोगों ने दोनों पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया। मामला सिवान के सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय मोहल्ले का बताया है। वही इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी मच गई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, नगर थाना अध्यक्ष राजू कुमार और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली । वही पुलिस द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।दोनों का इरादा लूटपाट का था। घर में मौजूद लोगों को डरा-धमकाकर वे पैसा मांगने लगे। महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आरोपियों ने लोगों को धमकाया, लेकिन गुस्साए लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। दोनों की मौत हो गई। घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। एफएसएल टीम भी जांच में जुटी है। पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Recent Post