AMIT LEKH

Post: वाल्मीकिनगर की पावन भूमि से सीएम ने किया प्रगति यात्रा का शुभारम्भ

वाल्मीकिनगर की पावन भूमि से सीएम ने किया प्रगति यात्रा का शुभारम्भ

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

मझौआ ग्राम स्थित सलोनी जीविका समूह द्वारा संचालित मोहित हस्त उद्योग की संचालिका कृति कुमारी ने अपने हस्त उद्योग निर्मित प्रसिद्ध रोहू मछली का अचार और थरूहट क्षेत्र की संस्कृति से जुडा आनंदी भुजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेंट किया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

पश्चिम चंपारण, (ए.एल.न्यूज़)। प्रगति यात्रा की वाल्मीकिनगर के घोठवा टोला से मुख्यमंत्री नितीश कुमार नें शुरुआत की है।

फोटो : मोहन सिंह

हर बार की तरह इस बार भी सीएम अपने 15 वीं यात्रा की शुरुआत वाल्मीकिनगर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के घने जंगलों के बीच स्थित आदिवासी बहुल्य सन्तपुर घोठवा टोला पहुंचे जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी औऱ डीएम दिनेश कुमार राय समेत वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार औऱ विधायक रिंकू सिंह मौजूद रहें।

छाया : अमिट लेख

इस दौरान करोड़ों की सरकारी योजनाओं का सीएम नें शिलान्यास औऱ लोकार्पण किया। ख़ास बात यह है की दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र दोन के लिए 139.4 करोड़ की योजना से बनने वाले विधुत ग्रीड की सौगात दिया जिससे उम्मीद जताई जा रही है की नेपाल के तराई इलाका जल्द हीं रौशन होगा।

छाया : अमिट लेख

वहीं आदिवासी महिलाओं नें सरकार के स्वागत में जमकर फूलों की बारिश की तो जीविका दीदी समूह औऱ हस्तकरघा स्टॉल का मुख्यमंत्री नें जायजा लिया औऱ ग्रामीणों समेत महिलाओं के कार्यों की उन्होंने सराहना क़र लोगों के अभिवादन स्वीकार किये।

घोठवा टोला में लगे जीविका समूह के मोहित हस्त उद्योग के स्टॉल पर पहुंचे सीएम

इसक्रम में मझौआ ग्राम स्थित सलोनी जीविका समूह द्वारा संचालित मोहित हस्त उद्योग की संचालिका और क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में सर्वदा आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेनेवाले राम सिंह की पुत्री कृति कुमारी ने अपने हस्त उद्योग निर्मित प्रसिद्ध रोहू मछली का अचार और थरूहट क्षेत्र की संस्कृति से जुडा आनंदी भुजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेंट किया। जिसकी सीएम ने भूरी भूरी सराहना की। साथ ही सीएम नीतीश घोठवा टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला की गोद भराई रस्म में शामिल हुए। जिससे सेविकाओं औऱ ICDS विभाग की CDPO के ख़ुशी का ठिकाना नहीं था, बाद में मुख्यमंत्री नें हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर देखा फ़िर सीएम थरूहट पार्क पहुँचे औऱ पौधरोपण क़र एक एक सरकारी योजनाओं का बारीकी से जायजा लेकर संतोष जताया।

छाया : अमिट लेख

उधर वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार नें कहा की सीएम अपनी सारी यात्राएं इसी धरती से शुरू करते हैं औऱ अबकी बार भी मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में करोड़ों का सौगात मिला अब जल्द हीं वाल्मीकिनगर राजस्व ज़िला बनेगा जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। ऐसे में सियासत के सीएम की यह प्रगति यात्रा 2025 विधानसभा चुनाव में क्या रंग लाती है औऱ बगहा को कब तक राजस्व ज़िला बनाया जाता है देखने वाली बात होंगी।

Leave a Reply

Recent Post