बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
श्रीनगर थाना द्वारा 5 शराब कारोबारी को 4 मोटरसाइकिल के साथ कुल 90.735 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बैरिया थाना द्वारा भारी मात्रा विदेशी शराब सहित पांच कारोबारियों को धर दबोचा गया है तथा पुलिस ने चार मोटरसाइकिल भी जप्त किया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ -2 रजनीकांत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन के निर्देशानुसार क्रिसमस एवं फर्स्ट जनवरी के मद्देनजर श्रीनगर थाना द्वारा पिछले एक सप्ताह से गंडक नदी के उस पार श्रीनगर, बैजुआ, चैंनपटी घाट, मसान ढाब, राजघाट गोबराही, मंगलपुर एवं ठकराहा बॉर्डर पर लगातार उतर प्रदेश से शराब लाने शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। इसी के परिणाम स्वरूप कल दिनांक 26/12/24 को समय संध्या 5 बजे श्रीनगर थाना द्वारा 5 शराब कारोबारी को 4 मोटरसाइकिल के साथ कुल 90.735 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस मामले में श्रीनगर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिक कारवाई की जा रही है।
“बेतिया पुलिस का अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी है”