विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
सारण जिला में गैस सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के सात लोग झुलसे
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। सारण जिले से एक दुखद घटना की सूचना मिली है, जिसमें गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण एक ही परिवार के सात सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव में हुई। जानकारी के अनुसार, महिलाएं मकर संक्रांति के अवसर पर बहन और बेटी के लिए चूड़ा बनाने का कार्य कर रही थीं, तभी गैस सिलेंडर में लीक होने के कारण आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और परिवार के सात लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाकर घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा। बता दें सारण जिले से इस समय एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आगामी मकर संक्रांति के अवसर पर बहन बेटी के यहां लाई चूड़ा भेजने के लिए महिलाएं घर पर लाई बनाने का काम कर रही थी इसी दौरान गैस सिलेंडर में लिकेज होने से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने परिवार के सात लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सुचना मिलने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे एवं आग पर काबू पाकर घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा।