विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट:-
आईजीआईसी में चल रहा है ईलाज
न्यूज डेस्क ,राजधानी
दिवाकर पाण्डेय
-अमिट लेख
पटना(ए.एन.न्यूज़)। राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत एकाएक बिगड़ गई। उन्हे इलाज के लिए आईजीआईसी में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति में सुधार है। बता दें वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं। वे राजस्थान विधानसभा में अजमेर उत्तर से विधायक हैं। वे पूर्व में राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं।बिहार में लगभग 42 वर्षों के बाद आज, सोमवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में हो रहा है। इस दौरान राजस्थान के पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें आईजी आई में भर्ती करना पड़ा है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति में सुधार है। इससे पूर्व, कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अध्यक्ष के रूप में अपना भाषण प्रस्तुत किया। यह सम्मेलन 1982 के बाद बिहार में आयोजित हो रहा है, जब कांग्रेस के राधा नंदन झा विधानसभा अध्यक्ष थे। इस सम्मेलन में देशभर के पीठासीन पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त, 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, 6 विधानसभा परिषद के सभापति और केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर सहित लगभग 300 अतिथि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। कार्यक्रम में राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश भी उपस्थित रहे।