AMIT LEKH

Post: बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में फायरिंग

बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में फायरिंग

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

तीन गिरफ्तार एवं पिस्तौल बरामद

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मंगलवार किसान नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया मोहल्ले में बच्चों के आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच कोई मारपीट में करीब चार-पांच लोग घायल हो गए। एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई, जिसमें किसी को भी घायल होने की खबर नहीं है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को विरासत में लिया गया है।

फोटो : मोहन सिंह

स्थिति सामान बताई गई है। घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नगर थाना के बसवारिया इलाके में विधि विरुद्ध बालको के दो गुट में झड़प हो गई। झड़प के कुछ देर बाद दुबारा एक गुट के लोग वापस आए और हाथापाई करने लगे। इसी दौरान इनके द्वारा फायरिंग की गई। घटना के 05 मिनट के अंदर बाइक क्यूआरटी घटनास्थल पर पहुंच गई और फायरिंग करने वाले गुट के तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमे दो बालक विधि विरुद्ध हैं। घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला टीम को बुला लिया गया है पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिमी चंपारण बेतिया के द्वारा तत्काल नगर थाना पर पहुंचकर इसके संबंध पूछताछ कर अनुसंधान का दिशा निर्देश दिया गया। आमजन से अपील है की इस संबंध में किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।

Leave a Reply

Recent Post