



बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
पुलिस जिला बगहा अंतर्गत भैरोगंज थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश गुप्ता को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के बगहा पुलिस जिला में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी ने रिश्वत लेते हुए दारोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। गत दिवस यानी 11 मार्च 2025 को पुलिस जिला बगहा अंतर्गत भैरोगंज थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश गुप्ता को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार, गुप्ता किसी मामले में राहत देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसकी शिकायत निगरानी विभाग को मिलने के बाद टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की और उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है, और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।