AMIT LEKH

Post: बेतिया : महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

बेतिया : महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

मृतका के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 14 मार्च 25 को सुबह 9 बजे बैरिया थाना अंतर्गत ग्राम खिरिया घाट वार्ड नंबर 4 निवासी सलोनी कुमारी उम्र 24 वर्ष पति अभिजीत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना बैरिया थानाध्यक्ष को मिली। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजा गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतका के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया गया है। मृतका के पति अभिजीत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की जा रही है।

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है।”

Leave a Reply

Recent Post