AMIT LEKH

Post: ट्रैक्टर ट्राली ज़ब्त तो दारू मामले में दो गिरफ्तार

ट्रैक्टर ट्राली ज़ब्त तो दारू मामले में दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में दो अलग अलग समय मे अलग अलग जगहों पर की गई छापेमारी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और देशी शराब समेत एक आदमी व एक महिला करोबारी को गिरफ्तार किया गया है

✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र में दो अलग अलग समय मे अलग अलग जगहों पर की गई छापेमारी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और देशी शराब समेत एक आदमी व एक महिला करोबारी को गिरफ्तार किया गया है। वाल्मीकिनगर थाना में पदस्थापित एएसआई शिवाकांत सिंह ने वरीय अधिकारी को दिए सूचनार्थ पत्र में बताया कि सुबह गश्ती के दौरान जब वाल्मीकिनगर के पिपराकुटी पर पहुंचा तो सूचना मिली कि कोतराहा सरेह में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बालू खनन कर लोड किया जा रहा है। फौरन उक्त स्थल पर पहुंचकर छापेमारी के लिए घेराबंदी शुरू की तो इतने में पुलिस को देखकर अभियुक्त लोग भागने लगे। गश्ती दल के पुलिसकर्मी ने भाग रहे एक व्यक्ति को दौड़ाकर कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हवाई अड्डा निवासी वीरेंद्र साह के रूप में हुई है। इस आपाधापी में दूसरे कई लोग भागने में सफल रहे। घटनास्थल से पुराना लाल रंग का डीआइ मोडल 265 ट्रैक्टर और ट्रॉली जिसपर बालू लदा हुआ था बरामद किया गया है।
वहीं दूसरी जगह सोमवार को दल-बल के साथ संध्याकालीन गश्ती पर निकले पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सूचनार्थ दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि शराब के विरूद्ध छापेमारी करते हुए वाल्मीकिनगर के गोलचौक पहुंचे तो गुप्त सूचना मिली कि 3 आरडी के समीप शिवपुरी निवासी अनिता देवी अपने घर मे शराब बेचने का कार्य कर रही है। जब पुलिस सहकर्मियों के साथ उक्त घर की घेराबंदी की तो घर से बाहर एक महिला निकली जो सकपकाई हुई थी, उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। टाट व एस्बेस्टस से बने घर की तलाशी ली गई तो मिट्टी के घड़े में छुपाकर रखे गए 5-5 सौ एमएल के 4 पाउच बरामद किए गए जो कुल 2 लीटर देसी शराब था। थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि दोनों ही प्रसंग में अवैध कार्य किया जा रहा था। जिसपर अग्रेतर कानूनी कार्यवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post