



पिछले दिनों एनआईए द्वारा गिरफ्तार किये गए इसी क्षेत्र के हरपुर किशुनी निवासी इरशाद के निशानदेही पर आज यह कार्यवाई कि गई है
✍️ रामबालक राम जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। मोतिहारी, जहाँ एनआईए की टीम ने फिर से छापेमारी किया है। यह छापेमारी जिले के चकिया अनुमंडल के कुँआवा गांव में किया गया।
जहाँ आज अहले सुबह सज्जाद अंसारी के घर एनआईए कि टीम पहुची है और टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी किया गया। बताया जाता है कि यह कार्यवाई पीएफआई से जुड़े मामले को लेकर किया गया है। पिछले दिनों एनआईए द्वारा गिरफ्तार किये गए इसी क्षेत्र के हरपुर किशुनी निवासी इरशाद के निशानदेही पर आज यह कार्यवाई कि गई है। हालांकि, जिस सज्जाद के घर छापेमारी कि गई है वह दुबई में पिछले 14 माह से नौकरी करता है। इस छापेमारी में एनआईए की टीम को सज्जाद के घर से सज्जाद का आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ कागजात मिला है। जिसे ले कर एनआईए लौट गई है। इस कार्यवाई में किसी की गिरफ़्तारी भी नहीं हुई है।