AMIT LEKH

Post: सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित की गयी

सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित की गयी

माननीय सांसद, सुपौल-सह-अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), सुपौल की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित की गयी

✍️ जितेंद्र कुमार, जिला संवाददाता
– अमिट लेख
सुपौल। समाहरणालय, सुपौल स्थित लहटन चौधरी सभागार में दिलेश्वर कामत, माननीय सांसद, सुपौल-सह-अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), सुपौल की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अनिरुद्ध प्रसाद यादव, माननीय विधायक, निर्मली, जिला परिषद, सुपौल के अध्यक्ष, नगर परिषद / नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं सभी प्रखंड प्रमुख तथा मनोनीत सदस्य उपस्थित हुए। साथ ही उक्त बैठक में कौशल कुमार, भा०प्र०सं०, जिलाधिकारी, सुपौल, मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल, विद्यु भूषण चौधरी, अपर समाहर्त्ता, सुपौल, सिविल सर्जन, सुपौल, निदेशक डी०आर०डी०ए०, सुपौल, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी / सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए।

मनरेगा :

उप विकास आयुक्त, सुपौल द्वारा जानकारी दी गयी कि मनरेगा योजनान्तर्गत विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में सुपौल जिला के लिए। मानव दिवस का निर्धारित लक्ष्य 4547244 के विरुद्ध दिनांक 31.03.2022 तक कुल 4525620 मानव दिवस सृजन किया गया है।क्रियान्वित योजनाओं में से 81.02 प्रतिशत योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है।

साथ ही मनरेगा के तहत क्रियान्वित कुल 313 भी०सी० / माईनर सफाई संबंधित योजनाओं में से माह मार्च 2023 के अन्त तक कुल 181 वी०सी०/ माईनर सफाई संबंधित योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है। शेष कार्य प्रगति पर है। मनरेगा योजना अन्तर्गत नहर / वी०सी० सफाई से संबंधित योजनाओं का अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधित सिचाई विभाग से प्राप्त कर स-समय योजना का क्रियान्वयन करवाया जा रहा है। साथ ही संबंधित कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना :-उप विकास आयुक्त, सुपौल द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अपूर्ण आवासों की पूर्णता के लिए समय-समय पर जिला स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं इस योजना से जुड़े सभी कर्मियों की बैठक आयोजित करते हुए उन्हें तीव्र गति से आवास पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया जाता है। दिनांक 18.11.2022 से दिनांक 31.03.2023 तक विशेष अभियान चला कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक के कुल 7619 आवासों को पूर्ण किया गया है। इसी अवधि में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त की सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में भी तेजी लायी गयी है। इस दौरान प्रथम किस्त प्राप्त 5134 लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं द्वितीय किस्त प्राप्त 8041 लाभुकों को तृतीय किस्त प्रदान किया गया है प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत विगत वित्तीय वर्ष (31 मार्च 2023 तक) में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 11839 आवास एवं आवास प्लस के तहत 19537 आवास अर्थात कुल 31376 आवास पूर्ण करवाया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) :

उप विकास आयुक्त, सुपौल द्वारा जानकारी दी गयी कि सुपौल जिले के सभी प्रखंडों में सम्पूर्ण आच्छादन हेतु कुल 107 के विरूद्ध 89 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

शेष 18 का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में सुपौल जिलान्तर्गत प्रथम फेज (2021-22 ) में लक्षित कुल 40 डब्ल्यू पी यू के विरुद्ध 35 डब्ल्यूपीयू का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा शेष 05 निर्माणाधीन है। वित्तीय वर्ष 2022-23 द्वितीय फेज में लक्षित कुल 63 डब्ल्यूपीयू के विरुद्ध 17 डब्ल्यूपीयू का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है. 39 निर्माणाधीन है तथा शेष 07 में कार्य प्रारम्भ करने की कार्रवाई की जा रही है।

जीविका :

डी०पी०एम० जीविका, सुपौल द्वारा जानकारी दी गयी कि। सुपौल जिला अंतर्गत माह अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक 498 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। ग्रामीण स्तर पर सभी परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने हेतु सम्बंधित ग्राम संगठन द्वारा वार्ड स्तर पर सर्वे कर समूहों में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। ताकि प्रत्येक परिवार के सदस्य जीविका समूहों से जुड़ सके। स्वयं सहायता समूह से जुड़े सभी परिवारों को जीविका की विभिन्न गतिविधियों एवं जीविकोपार्जन गतिविधियों से जुडाव किया जा रहा है। समूहों द्वारा बकरी पालन, पोषक बगीचा, कपड़ा सिलाई मलवरी खेती आदि का कार्य किया जा रहा है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3 रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित करने का लक्ष्य जीविका के राज्य कार्यालय द्वारा निर्धारित किया गया था। लक्ष्य के अनुरूप सभी 3 रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन सफलतापूर्वक कर लिया गया है।

ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सुपौल :

इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, सुपौल द्वारा बताया गया कि पी०एम०जी०एस०वाई० के तहत वर्ष 2017-18 में 24 योजना के विरुद्ध 23 योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 01 योजना का कार्य प्रगति पर है। पी०एम०जी०एस०वाई० के तहत वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में कुल 07 पुल निर्माण से संबंधित योजना के विरुद्ध 06 योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2020-21 में कुल 02 पुल निर्माण के विरूद्ध 01 पुल निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। शेष 01 योजना का कार्य प्रगति पर है। पी०एम०जी०एस०वाई० फेज-2 के तहत वर्ष 2019-20 में स्वीकृत 02 योजना का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। पी०एम०जी०एस०वाई० फेज-3 के तहत 3 पथ स्वीकृत है। जिसका कार्य प्रगति पर है। पी०एम०जी०एस०वाई० फेज-3 के तहत 4 पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण कार्य प्रमंडल, वीरपुर : कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, वीरपुर द्वारा बताया गया कि पीएमजीएसवाई -III के तहत वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 02 पथों में कार्य प्रगति पर है एवं 02 पुल का एकरारनामा हो चुका है।

ग्रामीण कार्य प्रमंडल,त्रिवेणीगंज:

कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, त्रिवेणीगंज द्वारा बताया गया कि पीएमजीएसवाई Phase-II के तहत वर्ष 2019-20 में कुल 01 योजना के विरूद्ध 01 योजना का कार्य पूर्ण करा लिया गया है।
पीएमजीएसवाई Phase-III के तहत वर्ष 2022-23 में कुल 11 योजनाओं के विरूद्ध 11 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। पीएमजीएसवाई Phase-III के तहत वर्ष 2022-23 में कुल 07 उच्चस्तरीय पुल निर्माण की योजनाओं के विरूद्ध 07 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।

 

 

Comments are closed.

Recent Post