



✍️ हमारे जिला न्यूज़ ब्यूरो की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
मोतिहारी, (दिवाकर पाण्डेय)। बापूधाम आरपीएफ मोतिहारी की तरफ से ई टिकट कारोबारियो के खिलाफ लगातार छापेमारी के तहत आरपीएफ टीम ने तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर स्थित खुशी साइबर कैफे में छापेमारी कर अवैध रूप से ई रेल टिकट बनाने वाले धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। कैफे संचालक विकास कुमार के डेस्कटॉप व मोबाइल की तलाशी में पर्सनल यूजर आईडी पर निर्गत एक कैरेन्ट व दो पास्ट ई-टिकट पाए जाने के बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पोस्ट कमांडर पंकज गुप्ता ने बताया कि कैफे संचालक का डेस्कटॉप, सीपीयू व मोबाइल जब्त कर लिया गया है। प्राथमिकि दर्ज कर गिरफ्तार कैफे संचालक को जेल भेज दिया है।