



भाग – दो…..
सुपौल स्थित लहटन चौधरी सभागार में दिलेश्वर कामत, माननीय सांसद, सुपौल-सह-अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), सुपौल की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित की गयी
✍️ जितेंद्र कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (विशेष। मंगलवार के दिन, समाहरणालय, सुपौल स्थित लहटन चौधरी सभागार में दिलेश्वर कामत, माननीय सांसद, सुपौल-सह-अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), सुपौल की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित की गयी। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए।
सामाजिक सुरक्षा :
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजना एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित सभी अन्य योजना का ससमय निष्पादन किया जा रहा है। जीवन प्रमाणीकरण / भौतिक सत्यापन का कार्य दिनांक 16.01.2023 से 15.02.2023 तक कैम्प लगाकर कार्यपालक सहायक / विकास मित्र / आंगनबाड़ी सेविका से कराया गया है। जीवन प्रमाणीकरण का कार्य 98 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष लाभुकों का भौतिक सत्यापन / जीवन प्रमाणीकरण कार्यपालक सहायक / विकास मित्र / आंगनवाड़ी सेविका द्वारा Door-to-Door जाकर किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास शहरी :
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुपौल द्वारा बताया गया कि नगर परिषद, सुपौल में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत कुल 2552 आवास स्वीकृत है, जिसमें 2514 लाभुकों को कार्यादेश निर्गत किया जा चुका है।
जिन्हें नियमानुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त की राशि भुगतान की जा रही है।
पी०एच०ई०डी० :
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सुपौल द्वारा बताया गया कि लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सुपौल द्वारा हर घर नल का जल योजना के तहत लक्षित कुल 2522 अदद वार्डो में कार्य पूर्ण करा लिया गया है। उक्त वार्डो में छुटे हुए टोलो का सर्वेक्षण कर विभाग को समर्पित किया गया है। हर घर नल का जल योजना के तहत विभिन्न स्रोतों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निष्पादन कराते हुए नियमित रूप से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
विद्युत :
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सुपौल द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि सुपौल जिले के शहरी क्षेत्र में लगभग 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्री-पेड मीटर अधिष्ठापित किया जा चुका है। शेष बचे हुए उपभोक्ताओं के परिसर में जल्द से जल्द जाँच कर प्री-पेड मीटर अधिष्ठापित करा लिया जायेगा। कृषि सिंचाई के तहत कुल 13774 किसानों को विद्युत कनेक्सन दिया गया है। साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सुपौल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह मार्च 2023 तक कुल 17603.58 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी है।
स्वास्थ्य :
सिविल सर्जन, सुपौल द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल सी०टी० स्कैन की संख्या 5323 है। अल्ट्रासाउन्ड की संख्या 5971 है तथा कुल 286 प्रकार के दवाईयों के विरुद्ध 214 प्रकार की दवाईयाँ उपलब्ध है।
शिक्षा :
जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुपौल द्वारा बताया गया कि विभागीय निदेशानुसार भवनहीन विद्यालयों को नजदीक के भवनयुक्त संरचना में शिफ्ट कर संचालित कुल 316 भवनहीन विद्यालयों को शिफ्ट किया गया है। वर्तमान में उपरोक्त 316 विद्यालयों में से 91 विद्यालयों को भवन प्राप्त हो चुका है, तथा वे अपने मूल स्थान पर संचालित है।
जिला भू-अर्जन :
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सुपौल द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि सुपौल- अररिया नई रेल लाईन परियोजना अन्तर्गत सुपौल जिला में सुपौल, किशनपुर, पिपरा एवं त्रिवेणीगंज अंचल अन्तर्गत कुल 25 मौजा में 41 चादरों का अधियाचना प्राप्त हुआ है। नई भू-अर्जन नीति-2013 के अधीन 25 मौजा में 41 चादरों का प्रारंभिक अधिसूचना / अधिघोषणा प्रकाशन किया जा चुका है। उक्त परियोजना के तहत हितबद्ध रैयतों को मुआवजा भुगतान करते हुए कुल 25 मौजों के 41 चादरों का अधियाची विभाग को दखल कब्जा दी जा चुकी है।
जिला योजना :
जिला योजना पदाधिकारी, सुपौल द्वारा बताया गया कि सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत 235 स्वीकृत योजनाओं में से 228 योजना का कार्य पूर्ण कर ली गई है। 06 योजना रद्द कर दिया गया है एवं शेष 01 योजना का कार्य प्रगति पर है। साथ ही सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 52 योजना के विरुद्ध 45 योजना का कार्य पूर्ण हो गया है। 03 योजना का कार्य प्रगति पर है एवं शेष 04 योजना एकरारनामा की प्रक्रिया में है। जिसे जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा।
माननीय सांसद- सह-अध्यक्ष :
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), सुपौल द्वारा सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।