AMIT LEKH

Post: महाविद्यालय में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन ‌

महाविद्यालय में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन ‌

वित्त रहित महाविद्यालयों की समस्या समाधान हेतु शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर समाधान निकालने का प्रयास करुंगा : एमएलसी

सारण स्नातक एमएलसी ने किया महाविद्यालय की चहारदीवारी का उद्घाटन ‌

✍️ संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/सारण। एकमा प्रखंड के घुरापाली गांव स्थित स्वामी त्रिदंडी देव महाविद्यालय में सारण स्नातक विधान पार्षद डॉ. (प्रो.) वीरेंद्र नारायण यादव का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इस दौरान उन्होंने अपने कोष से निर्मित चाहरदीवारी का उद्घाटन किया। सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार सिंह तथा संचालन शिक्षक राम दत्त सिंह ने किया। इस अवसर पर मौजूद क्षेत्र के आसपास के गांव के लोगों ने विधान पार्षद द्वारा किए गए विकास कार्य की सराहना की।

वहीं विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि जमीन के मामले में यह महाविद्यालय पूरे सारण प्रमंडल में धनी है। इसके अलावा यह महाविद्यालय सारण और सिवान दोनों जिलों की सीमा पर अवस्थित होने के कारण यहां के विकास से दोनों जिला के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसलिए मैं इस महाविद्यालय के विकास हेतु भरपूर कोशिश करूंगा।

उन्होंने कहा कि बिहार के वित्त रहित कॉलेजों की समस्याओं के समाधान से बिहार के शिक्षा के 50 प्रतिशत मामले का हल हो जाएगा। इसलिए मैं शिक्षा मंत्री से मिलकर बहुत जल्द वित्त रहित कॉलेजों का हल निकालने की कोशिश करूंगा। समारोह को प्रो बृजेश कुमार सिंह, प्रो प्रेम शंकर सिंह, असहनी पंचायत के मुखिया अखिलेश यादव, प्रो रंजय कुमार सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विद्या सागर विद्यार्थी, आलोक कुमार सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह आदि ने मुख्य रूप से संबोधित किया।

Comments are closed.

Recent Post