AMIT LEKH

Post: फिरौती का 10 लाख रुपया नहीं मिलने पर अपराधियों ने की अपहृत छात्र की हत्या

फिरौती का 10 लाख रुपया नहीं मिलने पर अपराधियों ने की अपहृत छात्र की हत्या

बेतिया से उप संपादक का चश्मा :

मलदहिया पोखरिया वार्ड नंबर 14 निवासी इम्तियाज अली 12 अप्रैल शनिवार को करीब 9:30 बजे मटियरिया स्कूल से टीसी लाने हेतु घर से निकला था

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। शिकारपुर थाना क्षेत्र से फिरौती हेतु अपहृत नाबालिक स्कूली छात्र इम्तियाज अली 15 वर्ष का शव पुलिस ने 15 अप्रैल मंगलवार को रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहां रेलवे लाइन के किनारे बरामद किया है।

फोटो : मोहन सिंह

जिसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। इस घटना को लेकर लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है। शिकारपुर थाना के मलदहिया पोखरिया वार्ड नंबर 14 निवासी इम्तियाज अली 12 अप्रैल शनिवार को करीब 9:30 बजे मटियरिया स्कूल से टीसी लाने हेतु घर से निकला था।

रोते- बिलखते परिजन

उसके बाद अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया। दिन में करीब 2:30 बजे इम्तियाज की मां मिसरुन खातून के पास इम्तियाज के ही मोबाइल से फोन आया कि फिरौती हेतु 10 लाख रुपया इंतजाम कर शीघ्र भेज दो अन्यथा तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी जाएगी। इस संबंध में मिसरून खातून ने शिकारपुर थाने में इस आशय की एक आवेदन देकर अपने बेटे को बरामद करने के लिए गुहार लगाई थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर ही रही थी कि मंगलवार को इम्तियाज का शव बरामद हुआ।

Leave a Reply

Recent Post