



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
रविवार को फाइनल मुकाबला होगा
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली मुख्य टीम पटना -गया, सिवान – नालंदा,आर एल बी एस एल-गोपालगंज और नालंदा बनाम मूंगेर है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। फस्ट बिहार स्टेट जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ बैरिया के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में दुसरे दिन का खेल संपन्न हुआ। पहला दिन का मैच पटना बनाम बेगूसराय में पटना की टीम 8-2 से विजयी रही।

आर एल बी एस ए बनाम नालंदा को 5-1 से हराया। नवादा बनाम गया में नवादा 5-2 से विजयी घोषित हुआ। सिवान बनाम जहानाबाद के बीच हुए मैच में सिवान 8-0 से विजयी घोषित हुआ। बेगूसराय बनाम मूंगेर के बीच मुकाबला में मुंगेर 2-0 से विजय हासिल किया। नालंदा बनाम मधेपुरा के मैच में नालंदा 5-1 से जीत हासिल किया। गया बनाम पश्चिम चंपारण के बीच मुकाबला में गया 4-1से जीता।

जहानाबाद बनाम गोपालगंज के मैच में गोपालगंज 7-5से मैच जीता। पटना बनाम बक्सर मैच में पटना विजय हासिल किया। मैच का उद्घाटन बैरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्मजीत राम, प्रभारी थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, माले नेता सुनील कुमार राव, मुखिया संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार, माले नेता सुरेन्द्र चौधरी, भी आई पी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

उक्त अवसर पर बगही के मुखिया पति कृष्णा राम,नौकरियां के समाज सेवी बब्लू राव,आयोजन समिति के वरीय सचिव, अध्यक्ष अमन देव, संयोजक सचिन सक्सेना, सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश उरांव संगठन सचिव सुनील बैठा,उप सचिव आकाश कुमार, मोहित कुमार, बेतिया अनुमंडल वरीय सचिव रंगीला बिहारी बेतिया अनुमंडल अध्यक्ष नौसादर आलम उप सचिव धीरेन्द्र चौधरी,बुलेट चौधरी की उपस्थिति रहे । दुसरे दिन के खेल संपन्न होने पर स्पष्ट हो गया कि कौन सी टीम क्वार्टर फाइनल खेलेगी। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली मुख्य टीम पटना -गया, सिवान – नालंदा,आर एल बी एस एल-गोपालगंज और नालंदा बनाम मूंगेर है। आज रविवार को सुबह सेमीफाइनल मैच होगा। यहां उल्लेखनीय है कि पश्चिमी चम्पारण के बैरिया में पहली बार स्टेट लेवल का कोई मुकाबला हो रहा है।